मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजन-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजन-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

भोपाल :

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक  बुधवार को विदिशा में रंगई घाट स्थित बाढ़ वाले  श्री गणेश मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह मंदिर में हो रहे यज्ञ में शामिल हुए और भजन भी गाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  मंदिर परिसर में भंडारे में कन्याओं को भोजन कराया। उन्होंने यहाँ उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  कहा कि हम सब भगवान गणपति की गौरी मैया की आराधना में लगे हुए हैं। प्रति वर्ष श्री बाढ़ वाले गणेश जी के चरणों में हम आते हैं और लोक कल्याण, सबकी भलाई, सबका कल्याण, सबका आनंद, सबकी प्रसन्नता, सब सुखी हों, सब निरोग हों, प्रदेश खूब आगे बढ़े और देश की प्रगति और विकास की प्रार्थना करते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री बाढ़ वाले गणेश जी सबके विघ्न हरें, सदबुद्धि दें, सन्मार्ग पर चलाएँ और सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »