भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणेश उत्सव में द्वादशी पर भोपाल शहर की विभिन्न गणेश भगवान की झाँकियों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोलार गेस्ट हाउस तिराहे के नजदीक स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बीमा कुंज कोलार रोड पर लाल बाग के राजा गणेश जी के दर्शन कर आशीष प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 10 नंबर मार्केट के पास स्थापित नव-युवक गणेश उत्सव समिति और न्यू मार्केट स्थित भगवान गणेश की झाँकी देखी तथा आमजन से भेंट भी की।