एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने दी राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की बधाई

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार लघु उद्योगों से अधिकतम रोजगार सृजन करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग देश के आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। किसी भी देश की वित्तीय स्थिति में तब ही वृद्धि संभव होगी जब छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने के उद्योगों के बीच संतुलित विकास होगा।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि क्लस्टर आधारित लघु उद्योग रोजगार सृजन का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अपने परम्परागत हुनर के साथ इसी सुनियोजित रणनीति के हिसाब से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गत नवम्बर से लेकर अब तक के 10 माह में 22 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करवाया गया है।

उन्होंने इस अवसर पर देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में सतत कार्यरत सभी कारीगर, हस्तशिल्पि एवं उद्यमियों को शुभकामनाएँ दी। श्री सखलेचा ने कहा कि लघु उद्योग इकाइयों को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कई योजनाएँ चलाई जा रही है और प्रदेश में निरंतर उद्योग बढ़े है।

स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का किया अनुरोध

मंत्री श्री सखलेचा ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर छोटे और लघु उद्योग को प्रोत्साहित करें और उत्पादों को खरीदने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में योगदान और देश तथा प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »