राज्य शासन ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के समुचित विकास के लिए नीति तैयार करने, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों से समन्वय स्थापित कर निवेश आकर्षित करने और संबंधित क्षेत्र में आर एण्ड डी को बढ़ावा देने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और कौशल उन्नयन की संभावनाओं पर विचार करना, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमी कंडक्टर क्षेत्र में डिजाइन और रिसर्च एवं डेव्हलपमेंट आदि को प्रोत्साहित करना टास्क फोर्स के गठन के उद्देश्य में शामिल है।
टास्क फोर्स के अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के वाइस चेयनमेन डॉ. सचिन चतुर्वेदी हैं। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन सदस्य सचिव हैं। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, प्रमुख सचिव या सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर डेकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं चेयरमेन सीएचआईसीटी समिति श्री विनोद शर्मा, चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर साईनटक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश श्री अम्बरीश केला, चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर माई बॉक्स पाल इंडिया श्री अमित खरबंदा, आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर श्री संतोष विश्वकर्मा, सैमसंग के पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री दीपक भारद्वाज और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एपिक फाउंडेशन श्री हरीश वाधवा सदस्य है। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर अन्य सदस्य को भी टास्क फोर्स में शामिल किया जा सकेगा।
टास्क फोर्स, देश के अन्य राज्यों की इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर संबंधी नीतियों का अध्ययन कर प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स नीति का प्रस्ताव तैयार करेगी। इसमें राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विषयों से संबंधित अनुशंसा का समावेश किया जाएगा। टास्क फोर्स द्वारा गठन किये जाने के दिनांक से 2 माह की समयावधि में प्रथम रिपोर्ट राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएगी।