भोपाल : सोमवार, सितम्बर 5, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास के सभागार में डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म-दिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षकों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि- डॉ. राधाकृष्णन ने जिस शिक्षित और सामर्थ्यवान देश का सपना देखा था, उस भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना हर संभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ भी दी।