भोपाल, 29 अगस्त 2022
31 अगस्त, को बुधवार होने से गणपति भगवान का दिन होने से इस दिन का महत्व दोगुना हो है। बुधवार से गणेशोत्सव का पर्व प्रारंभ होने जा रहा है। भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इस कारण से हर वर्ष भाद्रपद चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
चतुर्थी तिथि पर गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ 10 दिनों तक गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है। फिर अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा का विसर्जन करते हुए गणेशोत्सव पर्व संपन्न होता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2022 को दोपहर के 03 बजकर 34 मिनट पर होगी। फिर यह चतुर्थी तिथि 31 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो जाएगी।
अमृत योग सुबह 07:05 बजे से 08:40 बजे तक रहेगा. वहीं दूसरा शुभ योग सुबह 10:15 बजे से 11:50 बजे तक रहेगा।