मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य क्षेत्र में 27 एवं 28 अगस्त को अवकाश के दिन भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ता भोपाल के जोनल ऑफिस में केश काउंटरों और विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीनों में बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
बिजली बिलों का भुगतान एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, portal.mpcz.in, फोन-पे, अमेजान-पे, यूपीआई, गूगल-पे, पेटीएम, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ईसीएस, बीबीपीएस एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी किया जा सकता है।