मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गौ-वंश की पूजा कर मनाया पोला पर्व
भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्र श्री कार्तिकेय चौहान के साथ गौवंश की पूजा कर पोला पर्व मनाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो बछियों – अष्टमी और धनवंतरी की विधि-विधान से पूजा कर उन्हें गुढ़ की रोटी और चावल के व्यंजन खिलाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पोला पर्व देश के महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों में मनाया जाता है। पोला पर्व किसानों से जुड़ा हुआ प्रमुख पर्व है।