भोपाल, सोमवार, 22 अगस्त 2022
लगातार बारिश के होने से कलियासोत डैम के 7 और भदभदा के 5 और केरवा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं।
बड़ा तालाब के उफान पर आने से बोट क्लब में क्रूज लेक प्रिंसेस आधा डूब गया और किनारे से दूर चला गया। कर्मचारियों ने मिलकर रस्सी से क्रूज़ को निकला। हालांकि, अभी भी क्रूज आधा डूबा हुआ है। क्रूज की एक मंजिल पूरी तरह से डूब चुकी है। कर्मचारी दूसरी बोटों को भी किनारों पर लाने में लगे हैं। वही कर्मचारी बतखो को भी बचाने मे लगे हुए है।