नये भारत का हो रहा है निर्माण – कृषि मंत्री श्री पटेल
छिंदवाड़ा के ग्राम सारोठ में ग्रामीण जल समितियों से परिचर्चा में हुए शामिल
भोपाल :
केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने छिंदवाड़ा में ग्रामीण जल समितियों की परिचर्चा में कहा है कि किसानों की समृद्धि के लिये मनरेगा योजना को फलदार खेती से जोड़ेंगे, जिससे किसानों को नकद लाभ मिल सके। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने छिंदवाड़ा के ग्राम सारोठ में 54 करोड़ 89 लाख रूपये लागत की मोहखेड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण भी किया। छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी और किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल और सांसद श्रीमती कविता पाटीदार भी मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश का विकास तब होगा, जब गाँव का विकास होगा। गाँव का विकास तब होगा जब किसान समृद्ध होगा। किसान की समृद्धि खेती से होने वाले मुनाफे में है। खेती में मुनाफे के साथ किसान की जेब में पैसा आयेगा। जब खेत से कच्चा माल मिलेगा, कच्चे माल से उद्योग धंधे बढ़ेंगे, उद्योग धंधों से उचित आय मिलेगी, आय से पूँजी का निर्माण होगा और पूँजी से फिर खेती और गाँव का विकास होगा। यही देश की तरक्की का मूल मंत्र है। छिंदवाड़ा में सीताफल, संतरा, तरबूज, खरबूज के साथ बादाम, अंजीर, काजू, चिरौंजी आदि फलों की खेती की बहुत अधिक संभावनाएँ हैं।
जल संरक्षण के लिये बनाएँ कार्य-योजना
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष जल स्तर में दर्ज की जा रही गिरावट को देखते हुए हमें जल-संरक्षण के लिये कार्य-योजना बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा में छिंदवाड़ा जिले की मोहखेड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में शामिल ग्रामों के लिये एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य-योजना बनायें। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा में आगामी 6 माह में यह प्रोजेक्ट तैयार कर इसका क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें तथा प्रोजेक्ट में प्रत्येक घर के लोगों के जॉब कार्ड बनायें और जो व्यक्ति मजदूरी करना चाहें, उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करायें। केन्द्रीय मंत्री ने मोहखेड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नामुमकिन को बनाया मुमकिन – मंत्री श्री पटेल
छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नये भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन और असंभव को संभव कर दिखाया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश हर अभियान में बढ़-चढ़ कर सहभागिता कर रहा है। जनता की सहभागिता से स्वच्छता अभियान को नई ऊँचाइयाँ मिली हैं। देश में 12 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 24 अप्रैल 2020 में ग्रामीणों को उनकी जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिये एक लाख करोड़ रूपये के अधो-संरचनात्मक फंड की स्थापना की गई है। गाँव आत्म-निर्भर बनेंगे, तो देश आत्म-निर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश पुन: सिरमौर बनेगा।