मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन के रायबिड़पुरा गाँव निवासी ब्रिज खिलाड़ी कल्पना गुर्जर को इटली में सातवीं विश्व ब्रिज स्पर्धा के अंडर-26 महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सुश्री गुर्जर की विजय से प्रदेश गौरवान्वित है। इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ब्रिज ताश के पत्तों का खेल है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गाँव रायबिड़पुरा में ब्रिज का खेल बहुत लोकप्रिय है। पाँच हजार आबादी वाले इस गाँव में 500 से अधिक ब्रिज खिलाड़ी हैं।