राज्य शासन द्वारा सिंगरौली जिले में नव गठित नगर परिषद बरगवां एवं सरई में प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आम निर्वाचन संपन्न होने अथवा नवीन परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवसर को प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रशासक परिषद की सभी शक्तियों एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन करेगा।