राज्य स्तर पर ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर अब संभागीय मुख्यालय पर वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने का प्रशिक्षण जिला-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (डीएमएलटी) एवं विधानसभावार बनाए गए मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) को देंगे। प्रशिक्षण 5 एवं 6 अगस्त को संभागीय मुख्यालय पर होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन बताया कि प्रदेश के सभी 10 संभागों के 52 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनर्स डीएलएमटी, एएलएमटी बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण 16, 17 और 18 अगस्त को होगा। ग्वालियर और जबलपुर संभागीय मुख्यालय में 5 एवं 6 अगस्त को प्रशिक्षण होगा। सागर, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभागीय मुख्यालय पर 5 अगस्त को और ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, जबलपुर और रीवा संभागीय मुख्यालय पर 6 अगस्त को प्रशिक्षण होगा।