मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन सहभागिता पर आधारित अंकुर अभियान में नागरिकों द्वारा “वायुदूत एप” पर 10 लाख से अधिक पंजीयन कराने की उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पूरी ऊर्जा, उत्साह और समर्पण के साथ धरती को हरा-भरा बनाने के इस अभियान को लगातार जारी रखें।