मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की साख्य सागर झील को रामसर साइट का दर्जा मिलने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। यह प्रदेश में भोजताल, भोपाल के बाद दूसरी रामसर साइट है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया में जारी संदेश में कहा कि -”साख्य सागर झील को यह दर्जा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जैव विविधता पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों का पारितोषिक है।”
उल्लेखनीय है कि वेटलैंड संरक्षण के संबंध में ईरान के रामसर नगर में वर्ष 1971 में हुई एक अंतर्राष्ट्रीय संधि के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वेटलैंड साइटस की सूची संधारित की जाती है। वेटलैंड्स जैव विविधता की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील होती हैं।