वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
वायुसेना में महिलाओं के लिए परमानेंट कमीशन यानी स्थाई कमीशन के बारे में चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना में काम कर रही महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन की घोषणा की थी, जिसके माध्यम से महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही देश के लिए सेवा कर सकेंगी. उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन से चयनित होने वाली महिलाओं के लिए ये घोषणा की है, जिसकी वजह से महिलाएं ज्यादा समय तक सेना में काम कर सकेंगी.